



प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
इंचोली थाना क्षेत्र में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सनी काकरान का शूटर शादमान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शादमान के पैर में गोली लगी है, जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए, इसी शूटर ने लावड़ में कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल पर गोली चलाई थी। पुलिस उसके दो अन्य साथियों की तलाश को कांबिंग कर रही है।
कपड़ा व्यापारी से मांगी थी रंगदारी
तीन दिन पहले लावड़ में कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल से 11:00 रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी देने से इनकार करने पर 12:30 उसके शोरूम पर फायरिंग कर दी गई थी। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सनी काकरान और अतुल जाट ने रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने सनी काकरान के शूटर शादमान निवासी पिन्ना मुजफ्फरनगर को मुठभेड़ के बाद इंचौली में गिरफ्तार कर लिया है। शादमान के पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की गई है।
सनी काकरान से हुई थी मुलाकात
शादमान ने पूछताछ में बताया कि मुजफ्फरनगर जेल में रहते हुए उसकी मुलाकात सनी काकरान से हुई थी। तभी से सनी काकरान के लिए कम कर रहा है। उसने अपने दो साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। बताया गया कि दिल्ली से ही सनी काकरान ने रंगदारी के लिए काल कराया था।
रंगदारी नहीं देने पर सनी ने शादमान को व्यापारी के शोरूम पर फायरिंग करने के आदेश दिए थे। ताकि व्यापारियों में दहशत फैल जाए और वह उसे रंगदारी दे दे। एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि उसके दो अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।