



विनीत माहेश्वरी(संवाददाता)
बस्ती जिले के गैंगस्टर हिसामुद्दीन उर्फ कक्कन द्वारा अपराध से अर्जित धन से निर्मित मकान को पुलिस ने कुर्क कर लिया है। मकान की अनुमानित कीमत तीन लाख 13 हजार 50 रुपये बताई गई है। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत मुकदमें में मकान जब्त किया गया। हिसामुद्दीन लंबे समय से फरार चल रहा है।
यह है मामला
गो तस्करी व गैंगस्टर एक्ट के आरोपित व अपने गैंग सरगना हिसामुद्दीन उर्फ कक्कन निवासी करनपुर थाना गौर के अचल सपंत्ति के कुर्की की कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक गौर ब्रजेंद्र पटेल ने बताया कि थाना गौर पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के विवेचक की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक के अनुमोदनोपरांत जिलाधिकारी ने हिसामुद्दीन के विरुद्ध कुर्की का आदेश पारित किया था।
आदेश के अनुपालन में हिसामुद्दीन उर्फ कक्कन के मकान के कुर्की की कार्रवाई नायब तहसीलदार निखिलेश कुमार की मौजूदगी में गौर पुलिस ने की। मकान में ताला बंद कर उसे सील कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध गौर थाने में वर्ष 1997 दो, 1998 में एक, 1999 में दो, 2013 में दो, 2014 में एक,2020 में तीन, 2021 में दो यानि कुल 13 आपराधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।
आपराधिक प्रवृति के 16 लोगों पर लगा गैंगस्टर
जिले में आपराधिक प्रवृत्ति वाले 16 लोगों के विरुद्ध संबंधित थानों की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कोतवाली, पुरानी बस्ती, हर्रैया, परसरामपुर और मुंडेरवा पुलिस ने आधा दर्जन गैंग पंजीकृत करते हुए 16 आरोपितों पर गैंगस्टर लगाया है। इन सब पर समाज विरोधी क्रियाकलाप और आपराधिक गतिविधियों संलिप्त रहकर चोरी, गोतस्करी व अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने का आरोप है। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि चोरी के आरोपित फरहान अहमद, साजिद हुसैन उर्फ सादिक उर्फ गोली, शहजाद उर्फ जादू, सिराज निवासी कंचन टोला गांधीनगर व महमूद आलम उर्फ गुड्डू निवासी तुरकहिया थाना कोतवाली के विरुद्ध यूपी गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
पुरानी बस्ती के थानाध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया कि गोवंशीय पशुओं की तस्करी के तीन आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। इनमें मो. इरसाद निवासी भेलसर थाना रुदौली जनपद अयोध्या, रिंकू निवासी बेलवारपार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ और रवि कुमार निवासी केदलीपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ शामिल हैं। हर्रैया पुलिस ने भी गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने के दो आरोपितों सुग्गु और सद्दाम निवासी बाबू खम्हरिया थाना हर्रैया के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की है।
परशुरामपुर पुलिस ने गोवंशीय पशुओं का वध करने व अवैध रूप से परिवहन के आरोपित अब्दुल रहमान उर्फ शनी और मो. अमीर उर्फ जुनैद निवासी हैदराबाद थाना परशुरामपुर पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इसी तरह अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने के आरोपित राजेन्द्र वर्मा, प्रेम कुमार निवासी बेलभरिया थाना परशुरामपुर पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मुंडेरवा पुलिस ने गोवंशीय पशुओं की तस्करी के आरोपित इश्तियाक उर्फ बिलइया निवासी जमोहट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर और बानी निवासी जमोहट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर पर भी गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।