Delhi Building Collapse: किराड़ी इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, छह लोग मलबे में दबे

Advertisement

Delhi Building Collapse किराड़ी इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी छह लोग  मलबे में दबे - Six people injured as under construction building collapses  in Kirari Delhi

विनीत माहेश्वरी(संवाददाता)

राजधानी दिल्ली में किराड़ी के बी-ब्लाक क्षेत्र के इंद्र एन्क्लेव में निर्माणाधीन बिल्डिंग (इमारत) गिर गई। दमकल के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को लगभग साढ़े 12 बजे इमारत के गिरने की जानकारी मिली थी।इमारत के मलबे में दबकर छह कामगार दब गए, जिन्हें गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने सभी को मलबे से निकालकर तोमर अस्पताल में भर्ती कराया। दो लोगों को मामली चोट लगी थी, जिनकी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी थी। साथ ही चार लोगों को इलाज चल रहा है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer