UP Politics: राहुल गांधी के बयान पर मायावती ने कांग्रेस-भाजपा पर क‍िया हमला, बोलीं- सरकारें पूर्ण रूप से दोषी

Advertisement

UP Politics राहुल गांधी के बयान पर मायावती ने कांग्रेस-भाजपा पर क‍िया हमला  बोलीं- सरकारें पूर्ण रूप से दोषी - Mayawati attacked on Congress and BJP on Rahul  Gandhi statement ...

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कांग्रेस नेता और पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी के अमेर‍िका में द‍िए गए बयान पर हमला बोला है। मायावती ने कहा क‍ि भारत में दलितों व मुस्लिम समाज की दयनीय दशा एवं उनके जान-माल, मजहब की असुरक्षा के ल‍िए पूर्व की सरकारें दोषी हैं।

Advertisement

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा क‍ि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अमेरिकी दौरे में भारत के करोड़ों दलितों व मुस्लिम समाज की दयनीय दशा एवं उनके जान-माल, मजहब की असुरक्षा आदि के बारे में दिया गया बयान ऐसी कड़वी सच्चाई है जिसके लिए केन्द्र में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की रही सरकारें पूर्ण रूप से दोषी।

देश में यूपी सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी अथवा सपा की, बहुसंख्यक बहुजन समाज के गरीबों व वंचितों पर हर स्तर पर अन्याय-अत्याचार व शोषण आम बात है, जबकि यूपी में केवल बीएसपी की रही सरकार में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके सबके साथ न्याय किया गया।

साथ ही, राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु अनवरत व अनगिनत साम्प्रदायिक दंगों व जातिवादी घटनाओं के काले अध्यायों से इतिहास भरा है, जिसके लिए आरोप-प्रत्यारोप होते हैं, किन्तु इन कारणों से इन वर्गों के लोग अपना हितैषी संविधान होने के बावजूद लगातार शोषित-पीड़ित व लाचार हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer