UP में कैसे बनते हैं सरकारी टीचर, इसके लिए क्या-क्या है योग्यता; जानें पूरी डिटेल

Advertisement

UP में कैसे बनते हैं Government Teacher, इसके  लिए क्या-क्या है योग्यता; जानें  पूरी डिटेल- primary teacher banne ke liye kya qualification hoti hai know  here detail - India TV Hindi

Advertisement

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर की नौकरी ज्यादातर लोगों की पहली पसंद है। हालांकि इसके लिए अलग-अलग स्तर के टीचर के लिए अलग-अलग योग्यता होती है। रिपोर्ट्स के मुताबित टीचिंग प्रोफाइल में यूपी में प्राइमरी और अपर प्राइमरी टीचर(primary teacher or upper primary teacher) बनान लोग ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि इन दोनों के लिए योग्यता भी अलग है। प्राइमरी टीचर 1 से लेकर 5वीं क्लास के बच्चों को पढ़ाता है। वहीं, अपर प्राइमरी टीचर 6 क्लास से लेकर 8वीं क्लास तक के बच्चों को पढ़ाता है। इन दोनों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नीचे पूरी डिटेल के साथ बताय गया है।

प्राइमरी टीचर (Primary  teacher) बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए

  • UP में प्राइमरी टीचर(primary  teacher) बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए(मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए)।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए(मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए)।
  • D.El.Ed यानी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन में पास होना चाहिए।
  • कैंडिडेट्स को UPTET(primary) का पास होना आव्श्यक है।

अपर प्राइमरी टीचर (Upper primary  teacher) बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए

  • UP में प्राइमरी टीचर(primary  teacher) बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए(मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए)।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए(मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए)।
  • ग्रेजुएशन के साथ B.Ed होना आवश्यक है या इसक अलावा 12वीं के बाद B.El.Ed यानी बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन होना चाहिए।
  • कैंडिडेट्स को UPTET(junior) का पास होना आव्श्यक है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer