‘कभी नहीं सोचा था इतनी बड़ी सजा मिलेगी, लेकिन…’ संसद सदस्यता जाने पर US में बोले राहुल गांधी

Advertisement

कभी नहीं सोचा था इतनी बड़ी सजा मिलेगी लेकिन संसद सदस्यता जाने पर US में बोले  राहुल गांधी - Rahul Gandhi in US Stanford University said Never thought  would get big punishment

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में आज फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि मानहानि के मामले में उन्हें अधिकतम सजा मिलेगी और सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे।

स्वतंत्र संस्थानों पर सरकार का कब्जा

कैलिफोर्निया में प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैंपस में एक व्याख्यान को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा,

”मेरी संसद सदस्यता गई, लेकिन इससे मुझे काम करने का काफी मौका मिला है। मैं लोकतंत्र विरोध में नहीं बोल रहा हूं, मैं उन पवित्र स्वतंत्र संस्थानों के बारे में बोल रहा हूं जिसपर सरकार कब्जा करके निश्चित रूप से उनकी भूमिका को बदलना चाहती है।”

अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा पर गए राहुल गांधी ने कहा कि मैंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बारे में बहुत सुना है। एक पूर्व सांसद के रूप में अपने परिचय का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेता कहा, “मैंने प्रस्तावना में सुना कि मैं तब तक संसद का सदस्य था जब तक मैं अयोग्य घोषित नहीं हो गया था।” उन्होंने कहा कि मैंने कल्पना नहीं की थी मानहानि पर अधिकतम सजा मिलेगी और मैं अयोग्य घोषित किया जाऊंगा।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer