Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में छाए बादल, तेज आंधी के साथ बारिश का अनुमान; IMD का येलो अलर्ट

Advertisement

weather update in delhi up haryana punjab yellow alert may rain hail storm  strong winds - Weather today in Hindi - Aaj ka mausam, mausam ki jankari,  Temp today in Hindi -

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में मौसम मेहरबान है। आए दिन दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ बारिश हो रही है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी समेत आसपास इलाकों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश देखने को मिली। बुधवार को एक बार फिर से शाम होते मौसम सुहावना हो गया।

Advertisement

दिल्ली और आसपास क्षेत्रों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए शाम तक पश्चिम, मध्य और उत्तरी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में अजीब तरह का मौसम देखने को मिला। मंगलवार को दिन भर जहां धूप के साथ सूरज एवं बादलों के बीच आंखमिचौली चलती रही। वहीं शाम के समय तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश देखने को मिली।

NCR में भी तेज आंधी के साथ बारिश

यहीं हाल बुधवार यानी 31 मई को देखा गया। दिन में तेज के बाद शाम को आसमान में बादल छा गए। मौसम विभाग ने ट्वीट करके बताया कि लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हरियाणा के फरीदाबाद, बल्लभगढ़, सोहाना में भी तेज आंधी के साथ बारिश अनुमान है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के  बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलाखुआ में बारिश की उम्मीद जताई।

मौसम विभाग का येलो अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले से ही बुधवार को खुशनुमा मौसम बना रहने की संभावना जताई थी। साथ ही 31 मई के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया था। दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। ध्यान देने वाली बात है कि दिल्ली में मई और जून माह सबसे ज्यादा गर्म रहता है, लेकिन इस बार बीच-बीच में आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते मई के ज्यादातर दिनों में तापमान सामान्य से नीचे रहा है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer