Vicky Kaushal ने कटरीना कैफ को ‘शादी’ के लिए एक अवॉर्ड शो में किया था ‘प्रपोज’, अब बताई इससे जुड़ी पूरी बात

Advertisement

Vicky Kaushal ने कटरीना कैफ को शादी के लिए एक अवॉर्ड शो में किया था प्रपोज  अब बताई इससे जुड़ी पूरी बात - Vicky Kaushal proposed Katrina Kaif for  marriage in an

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में शादी कर ली है। दोनों की पहली बार मुलाकात एक अवॉर्ड शो में हुई थी, जिसे आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल ने मिलकर होस्ट किया था। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे कटरीना कैफ से कहते नजर आ रहे हैं, “आप किसी अच्छे से विक्की कौशल को ढूंढ के शादी क्यों नहीं कर लेती? शादी का सीजन चल रहा है।” यह बात सुनकर कटरीना कैफ दंग रह गई थी।

विक्की कौशल ने कटरीना कैफ को स्टेज पर शादी के लिए क्यों किया था प्रपोज?

अब विक्की कौशल में इस बारे में बात की है। उन्होंने ने कहा कि यह पूरी तरह से स्क्रिप्टेड था। यह उन्हें किसी भी एक्ट्रेस के लिए कहना था, जो स्टेज पर आती लेकिन डेस्टिनी को यही स्वीकार था। स्टेज पर कटरीना कैफ आती है और विक्की कौशल उनसे यह पूछ लेते है। वे कटरीना से यह भी कहते हैं, “मुझसे शादी करोगे।” खास बात यह है कि इस अवसर पर सलमान खान भी थे। उनका रिएक्शन चौंकाने वाला था।

कटरीना कैफ ने विक्की कौशल को लेकर क्या कहा है?

इसके पहले कटरीना कैफ कॉफी विथ करण में नजर आई थी। जब उनसे पूछा गया कि उनकी जोड़ी किसके साथ अच्छी लगेगी। इसपर उन्होंने कहा था कि विक्की कौशल और उनकी जोड़ी पर्दे पर अच्छी लगेगी। अंत में, दोनों को प्यार हो गया। दोनों की पहली बार जोया अख्तर की पार्टी में बातचीत हुई थी। दोनों ने इसके पहले कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बातचीत नहीं की थी। जब उन्होंने अपनी शादी की घोषणा की, तब कई लोगों को झटका लगा था।

विक्की कौशल की जल्द कौन-सी फिल्म रिलीज होने वाली है?

विक्की कौशल की जल्द फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके अलावा सारा अली खान की अहम भूमिका है। वहीं, वह फिल्म सैम बहादुर में भी नजर आनेवाले है। इस फिल्म में वह फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में नजर आएंगे। कटरीना कैफ जल्द टाइगर 3 फिल्म में नजर आएंगी। इसमें उनके अलावा सलमान खान की भूमिका है। इसे लेकर वह काफी उत्साहित है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer