Sonakshi Sinha New House: सोनाक्षी ने खरीदा सी-फेसिंग लग्जरी फ्लैट, एक्ट्रेस ने दिखाई सपनों के घर की झलक

Advertisement

Sonakshi Sinha New House सोनाक्षी ने खरीदा सी-फेसिंग लग्जरी फ्लैट एक्ट्रेस  ने दिखाई सपनों के घर की झलक - Sonakshi Sinha Bought Sea View New Flat In  Mumbai Actress Share New House

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोनाक्षी कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच सोनाक्षी के फैंस के एक और गुड न्यूज है।

एक्ट्रेस ने मुंबई में नया घर खरीद लिया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ये घर अंदर से बेहद ही शानदार है। इस घर के अंदर से कहीं ज्यादा इसके बाहर का व्यू काफी खूबसूरत है। घर की फोटोज को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं।

सोनाक्षी सिन्हा ने खरीदा नया मल्टीफ्लोरा सी-फेसिंग फ्लैटने इससे पहले साल 2021 में बांद्रा में 4BHK का एक घर लिया था। वहीं, अब उन्होंने एक और नया घर खरीदा है। सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ सोनाक्षी ने फैंस को अपने नए घर की जानकारी दी है। सोनाक्षी का नया घर बेहद ही खूबसूरत है।

इन फोटोज में वह अपने नए ड्रीमी हाउस के साथ पोज देते नजर आ रही हैं। तस्वीरें देखकर साफ पता चल रहा है कि सोनाक्षी अब मल्टीफ्लोरा सी-फेसिंग फ्लैट में रहने की तैयारी कर रही हैं।

कुछ ऐसा है सोनाक्षी सिन्हा के घर के अंदर का व्यूकी इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वह घर में अपने नए फर्नीचर को सेट करती दिखाई दे रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, “बहुत मुश्किल, पौधों और बर्तनों और रोशनी और गद्दे और प्लेटों और कुशन और कुर्सियों और टेबल, कांटे और चम्मच, सिंक और डिब्बे के साथ सिर घूम रहा है, एक घर बनाना आसान नहीं है।” सोनाक्षी की ये फोटोज इंटरनेट पर  ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। इस पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें घर के लिए बधाई देते नजर आ रहे हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer