



प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के हर सीजन को लोगों का भरपूर प्यार मिला है। टेलीविजन संस्करण के साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी ऑनएयर होने वाले इस शो को देखना लोग पसंद करते हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है। सलमान खान को लेते हुए शो का प्रोमो पहले ही सामने आ चुका है। अब खबर है कि कंटेस्टेंट्स ने भी प्रोमो शूट कर लिया है।
कंटेस्टेंट्स ने शूट किया प्रोमो
‘बिग बॉस ओटीटी‘ के सेकेंड सीजन के लिए अब तक कई पार्टिसिपेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। इनमें से कुछ ने शो के लिए प्रोमो तक शूट कर लिया है। हम आपको बताने जा रहे हैं उन कंटेस्टेंट्स के नाम जो सोशल मीडिया पर या पर्दे के पीछे जाना माना नाम हैं, और अब ‘बिग बॉस ओटीटी’ के जरिये पूरी दुनिया के सामने हाजिर होने के लिए तैयार हैं।
बिग बॉस के घर में जाएंगे ये कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस ओटीटी 2 पेज के अनुसार, कोरियोग्राफर आवेज दरबार, ‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोड़ा और क्रिएटिव प्रोड्यूसर महेश पुजारी, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट्स होंगे। इन तीनों ने हाल ही में शो का प्रोमो शूट किया है। जहां अंजलि अरोड़ा ‘कच्चा बादाम’ गाने पर डांस कर फेमस हुईं, वहीं, आवेज दरबार की यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
आवेज दरबार बॉलीवुड के चर्चित सिंगर इस्माइल दरबार के बेटे हैं। गौहर खान उनकी भाभी हैं। डांसिंग वीडियोज के अलावा आवेज कुछ कॉमेडी वीडियोज भी बनाते हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जाता है।
इन कंटेस्टेंट्स का नाम भी आया सुर्खियों में
आवेज दरबार, अंजलि अरोड़ा और महेश पुजारी के अलावा अनुराग डोभाल, संभावना सेठ और पूजा गौर को लेकर भी चर्चा है कि वह बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनेंगे। इनमें अनुराग का नाम कन्फर्म है। उनका यूट्यूब चैनल है ‘द यूके 07 राइडर’ जिस पर छह मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह पिछले छह सालों से यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं, और इस प्लेटफॉर्म से इनकी लाखों की इनकम होती है।
कहां टेलीकास्ट होगा शो?
रिपोर्ट्स के अनुसार, जहां पिछला सीजन वूट पर दिखाया गया था, वहीं इस बार यह सीजन जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा।