



उमा शर्मा (संवाददाता)
IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है।क्रिकेट डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2023 में पहला मैच मिस कर सकते हैं। इससे आरसीबी की टीम के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस अपना पहला मुकाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। गुजरात की टीम में तीन स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है। इनमें मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा और केएस भरत शामिल हैं। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या किसे मौका देंगे ये देखने वाली बात होगीआईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी, लेकिन पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता है। राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने एक – एक बार ट्रॉफी अपने नाम की है।