



उमा शर्मा (संवाददाता)
इंडस्ट्री में दुखों का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से कुछ दिन पहले ही एक दुखद खबर सामने आई थी कि एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या कर ली थी। इस बुरी खबर से लोग उबर नहीं पाए थे कि एक और एक्ट्रेस की मौत की खबर आ गई है। पता चला है की उड़िया एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु ने 26 मार्च को आत्महत्या कर ली।
इंडस्ट्री रुचिस्मिता गुरु का रहस्यमय हालत में अपने एक रिश्तेदार के घर पर मृत शव मिला है। इस घटना के बाद उनके परिवार और करीबी को जोरदार झटका लगा है। रुचिस्मिता गुरु ने सिंगिंग के कई स्टेज शो किए और इसके साथ ही वह एक्टिंग भी करती थी। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस रुचिस्मिता गुरु अपने अंकल के घर में पंखे से लटकी मिलीं। रुचिस्मिता ने सुसाइड किया या फिर यह हत्या है या किस वजह से सिंगर ने ऐसा कदम उठाया, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। रुचिस्मिता सोनेपुर जिले की थीं और वह बालनगीर के तालपली एरिया में परिवार के साथ रहती थीं। गानों के अलावा एक्टिंग भी करती थी।वहीं, पुलिस के मुताबिक, मां ने दावा किया है कि आलू के पराठे को लेकर मां-बेटी में बहस हुई थी। मां ने ये भी दावा किया है कि रुचिस्मिता गुरु पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी थीं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी बातें क्लियर हो जाएंगी की एक्ट्रेस रुचिस्मिता ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस वजह से रुचिस्मिता ने आत्महत्या की। पुलिस के मुताबिक, आसपास के लोगों का कहना है कि मौत से पहले रुचिस्मिता का परिवार संग कोई बड़ा विवाद हुआ था