



उमा शर्मा (संवाददाता)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, सोहेल खान के बेटे Nirvaan Khan और अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल को रविवार को एक साथ पार्टी करते देखा गया। इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों में आर्यन, निर्वाण और माहिका ओरहान अवतरमणि के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। आर्यन खान इस पार्टी में हमेशा की तरह कूल और स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए।
टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी और रोशनी वालिया भी इस पार्टी में शामिल हुईं। नायरा ने आर्यन और बाकी दोस्तों के साथ एक रील शेयर की है। आर्यन को कैप्शन में बधाई दी है। हालांकि जश्न किस कारण हुआ ये तो पता नहीं चला है। नायरा ने कैप्शन में लिखा, ”कांग्रेचुलेशन। प्यारे लोगों के साथ क्रेज़ी नाइट” रोशनी ने भी कई तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, “अबाउट लास्ट नाइट।” इसी के साथ फोटोज में रौशनी ने आर्यन के लिकर ब्रांड को भी टैग किया है। पहली फोटो में आप रौशनी को आर्यन के साथ ब्लैक कलर की ड्रेस में पोज देते हुए देख सकते हैं। वहीं इस दौरान आर्यन का लुक बहुत ही कैजुअल है। इसके बाद रौशनी को उनकी दोस्त जारा खान के साथ भी देखा गया है। कुछ दिनों पहले Nirvaan Khan और माहिका को अनन्या पांडे की बहन रिसा पांडे और ट्विंकल खन्ना की भतीजी नाओमिका सरन के साथ पार्टी करते हुए देखा गया था। आर्यन खान अपने निर्देशन की पहली फिल्म के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक वेब सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं, जिसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है। आर्यन ने स्क्रिप्ट की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी और उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक्शन कहने का इंतजार नहीं कर सकता।” आर्यन की बहन सुहाना खान भी जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करने वाली