



उमा शर्मा (संवाददाता)
IPL 2023 के लिए सभी टीमें तैयार हैं। सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में 31 मार्च को खेला जाएगा। इस साल लगभग सभी टीमें इंजरी के जूझ रही हैं। पंजाब किंग्स की टीम ने भी जॉनी बेयरस्टो जैसे खतरनाक बल्लेबाज को इंजरी के कारण खो दिया। लेकिन अब उन्होंने एक धाकड़ बल्लेबाज को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने स्क्वॉड में शामिल किया। यह खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो की तरह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट हैं। पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया की मदद से इस बात की जानकारी दी है।शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राज बावा, ऋषि धवन, लायम लिविंग्स्टन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कविराप्पा, शिवम सिंह, मोहित राठे।