सवाल तो बनता है’ में बोले असदुद्दीन ओवैसी, ‘बीजेपी कर रही मुसलमानों का हितैषी होने का ड्रामा’

Advertisement

सवाल तो बनता है' में बोले असदुद्दीन ओवैसी I Sawal to banta hai Asaduddin  Owaisi AIMIM Congress BJP is doing drama of being well wisher of Muslims  Rajasthan up Bihar lok sabha

उमा शर्मा (संवाददाता)

Advertisement

इंडिया टीवी के चर्चित शो ‘सवाल तो बनता है’ में इस बार सवालों के घेरे में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हैं। उन्होंने इंडिया टीवी के एंकर सौरभ शर्मा के तीखे सवालों का सामान किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी एकता, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उनकी रणनीति और हाल ही के दिनों में राजस्थान में हुई घटना को लेकर उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं। चुनावों में अक्सर उन्हें और उनकी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी की B टीम कहा जाता है। इसको लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी। सवाल तो बनता है’ में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक देश है। यहां कोई भी व्यक्ति और पार्टी चुनाव लड़ सकता है। और इसी संवैधानिक अधिकार के तहत हम चुनाव लड़ते हैं और इसके लिए हमें कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि चुनावों में सेक्यूलर बनने का काम केवल मुसलमानों को सौंप दिया जाता है और उन्हें खौफ दिखाया जाता है कि बीजेपी को हराओ और इस दौरान मुसलमान खुद हार जाता है। ओवैसी ने कहा कि देश की आजादी को 75 वर्ष हो चुके हैं लेकिन आज भी मुसलमान को अपनी देशभक्ति साबित करने को कहा जाता है। ओवैसी ने कहा कि आज का मुसलमान जागरूक है। उसे अपना अच्छा और बुरा बेहतर ढंग से मालूम है और वह उसे ही चुनेगा जो उसके और उसके बेहतर भविष्य के लिए काम करेगा। ओवैसी ने कहा कि आज बीजेपी और प्रधानमंत्री मुसलमानों का हमदर्द बनने का ड्रामा कर रहे हैं और मुसलमान उनके ड्रामे को अच्छी तरह से समझ रहा है। ओवैसी ने कहा कि आज मुसलमानों को प्रताड़ित किया जाता है और इसके बाद भी पार्टियां उम्मीद करती हैं कि मुस्लिम समाज उन्हें वोट करेगा। उन पार्टियों की सरकार ने ही मुसलमानों को दलदल में डाला है और अब वे मुसलमानों से समर्थन की उम्मीद में बैठे हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer