496 अधिकारियों को CM योगी ने दिए जॉइनिंग लेटर:आवास और शहरी नियोजन विभाग को सबसे ज्यादा 78 नए अफसर मिले

Advertisement

आवास और शहरी नियोजन विभाग को सबसे ज्यादा 78 नए अफसर मिले | Yogi Adityanath  Lucknow Video Update; UPPSC Officers Appointment Photos - Dainik Bhaskar

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

CM योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन सभागार में विभिन्न विभागों में अधिकारी पदों पर चयनित 496 अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दिया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में सफल रहे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसके साथ ही CM योगी ने ‘ई अधियाचन पोर्टल’ का भी शुभारंभ किया।43 कैंडिडेट मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना में पढ़े

Advertisement
CM योगी ने कहा कि प्रदेश में शासकीय सेवाओं में नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। छह सालों में एक करोड़ 61 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिए गए। 60 लाख से ज्यादा युवा उद्दमियों को अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए सहायता की जा रही है। मुझे आपको बताते हुए खुशी है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 43 ऐसे अभ्यर्थी थे जो मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना से चयनित हुए।आवास और शहरी नियोजन में सबसे ज्यादा 78 जॉइनिंग लेटरजिन अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दिया गया है, उनमें सबसे ज्यादा 78 जॉइनिंग लेटर आवास और शहरी नियोजन विभाग से संबंधित हैं। CM ने यहां सहायक सिविल अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता और आवास विकास परिषद के अभियंता जैसे पदों पर सफल अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दिया। इसके अलावा 60 अभ्यर्थियों को औद्योगिक विकास विभाग के तहत प्रबंधक (प्रशासन/सामान्य), वित्त और लेखाधिकारी, सहायक भंडार क्रय अधिकारी पदों के लिए जॉइनिंग लेटर दिए। साथ ही 52-52 अभ्यर्थियों को राजस्व और नियुक्ति विभाग के जॉइनिंग लेटर दिए। राजस्व में जहां नायब तहसीलदार के लिए तो वहीं नियुक्ति विभाग में डिप्टी कलेक्टर के लिए जॉइनिंग लेटर दिए गए।इसके अलावा पशुधन और दुग्ध विकास विभाग के लिए भी 50 पदों पर पशु चिकित्साधिकारी का जॉइनिंग लेटर दिया गया। लोक निर्माण विभाग में भी 44 अभ्यर्थियों को भी सहायक अभियंता के पदों के लिए जॉइनिंग लेटर दिया।कई विभागों को मिलेंगे अधिकारीअन्य की बात करें तो 31-31 पदों पर कारागार प्रशासन और सुधार विभाग (उप कारापाल एवं अधीक्षक कारागार), स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग (उप निबंधक) और ग्राम्य विकास विभाग (खंड विकास अधिकारी) के अभ्यर्थियों को भी जॉइनिंग लेटर दिया गया। गृह विभाग में 29 पदों (पुलिस उपाधीक्षक एवं अग्निशमन अधिकारी) पर, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति में 15 पदों (सहायक सिविल/यांत्रिकी अभियंता), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में 12 पदों (सहायक सिविल अभियंता) और नगर विकास विभाग में 11 पदों (सहायक अभियंता/अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1/सहायक नगर आयुक्त) में सफल अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दिए गए। इस कार्यक्रम के जरिए कुल 13 विभागों को नए अधिकारी मिले।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer