



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
लीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल हो चुकी फिल्म ‘पठान’ में लोगों ने सलमान खान यानी टाइगर की एंट्री को चैरी ऑन द केक कहा था। शाहरुख और सलमान खान को एक साथ स्क्रीन पर देखना लोगों के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं था। वहीं अब इतिहास एक बार फिर दोहराया जाएगा जब ‘टाइगर 3’ में ‘पठान’ यानी शाहरुख खान की एंट्री होगी। लेकिन इस बार इस कैमियो को लेकर मैकर्स बड़ी तैयारी कर रहे हैं। इस एक्शन सीन के लिए अलग से एक ग्रैंड सेट तैयार किया जा रहा है।आगामी एक्शन फिल्म ‘टाइगर 3’ के निर्माता फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान के एक्शन सीन के लिए एक विशाल सेट का निर्माण करेंगे और इसे बनाने में 45 दिन लगेंगे। सलमान खान और शाहरुख खान ‘टाइगर 3’ में फिर से पर्दे पर दिखाई देंगे और आदित्य चोपड़ा और निर्देशक मनीष शर्मा ने इसे फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज एलिमेंट बनाने की योजना बनाई है। वाईआरएफ ने एक विशाल सेट बनाने का काम शुरू कर दिया है, जिसमें काफी समय लगेगा। सीन शूट करने के लिए लगभग 45 दिन लगेंगे जिसमें सलमान और शाहरुख जबरदस्त एक्शन करने के लिए तैयार हैं!