रोहिणी जेल में जूस के पैकेट देख पुलिसवालों को हुआ शक, खोलकर देखा तो दंग रह गए

Advertisement

Delhi 10 mobile phones recovered from two real juice packets in Rohini Jail  । जेल में जूस के पैकेट देख पुलिसवालों को हुआ शक, खोलकर देखा तो दंग रह गए -  India TV Hindi

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

दिल्ली जेल प्रशासन ने रोहिणी जेल नंबर 10 में बाहर से फेंके गए जूस के दो कार्टन (डिब्बों) में छिपाकर रखे गए 10 मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किया है। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 20 मार्च की रात रोहिणी सेंट्रल जेल नंबर 10 के कर्मचारियों ने देखा कि किसी ने जेल के अंदर कुछ फेंक दिया। वहां पहुंचने पर रियल जूस के दो पैकेट मिले। जब फेंके गए पैकेट को खोला गया तो उसमें 10 मोबाइल फोन, चार डेटा केबल और खुला तंबाकू (लगभग 75 ग्राम) बरामद किया गया।अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध वस्तुओं को रियल जूस के दो पैकेटों में कस कर पैक किया गया था। आगे की जांच में पता चला कि पैकेट बाहर से जेल की दीवार पर फेंके गए थे। अधिकारी ने कहा, आगे की जांच और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध वस्तुओं को रियल जूस के दो पैकेटों में कस कर पैक किया गया था। आगे की जांच में पता चला कि पैकेट बाहर से जेल की दीवार पर फेंके गए थे। अधिकारी ने कहा, आगे की जांच और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer