सारा अली खान को इन फिल्मों से मिला बड़ा सबक, महाकाल के दर्शन पर कही ये बात

Advertisement

Sara Ali Khan got a big lesson from these films, actress reaction on  trolling for Mahakal Bhasma Aarti | ट्रोलर्स के लिए  सारा अली खान की है मोटी  चर्बी - India TV Hindi

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गैसलाइट’ के प्रमोशन में बिजी हैं। मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘गैसलाइट’ में सारा अली खान के साथ विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। इंडिया टीवी के एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने अपने निजी जीवन और फिल्मी करियर पर खुलकर बात की। सारा ने बताया कि उन्हें अपनी किन फिल्मों से सबसे बड़ा सबक मिला है। इसके साथ ही सारा अली खान ने ये भी बताया कि जब लोग उनके महाकाल के दर्शन करने पर ट्रोल करते हैं तो वह कैसे रिएक्ट करती हैं।फिल्म ‘गैसलाइट’ पर बात करते हुए सारा अली खान ने बताया कि उन्हें ऐसे जॉनर को प्ले करना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है। सारा ने कहा कि जब वह स्क्रिप्ट पढ़ रही थीं तो उन्हें आखिर तक नहीं पता चला की खूनी कौन है। सारा ने बताया कि उनकी फेवरेट सीरीज ‘How to get away with murder’ है। सारा ने कहा कि एक कलाकार को उसकी कल्पना का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है और जितने अलग-अलग किरदार में करना चाहती हूं यह पॉसिबल ही नहीं होगा कि मैं खुद को उस जगह पर डालकर कर पाऊं इसलिए कल्पना करना बहुत जरूरी है।vसारा अली खान ने ट्रोलर्स पर बात करते हुए कहा कि मैं अपने काम पर बात कर सकती हूं लेकिन अगर किसी को प्रॉब्लम है कि मैं महाकाल में भस्म आरती के लिए जा रही हूं तो वह उसका प्रॉब्लम है। मैं इस बात की परवाह नहीं करती कि कोई क्या कह रहा है। किस्मत से उस वजह से मैं काफी मोटी चमड़ी वाली हूं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer