‘दिल्ली का बजट रोककर केंद्र ने संविधान पर किया हमला’, विधानसभा में बोले सीएम केजरीवाल

Advertisement

Delhi Budget Session 2023 CM Arvind Kejriwal Attacks On LG Speech Today  Highlights | Delhi Budget Session 2023: विधानसभा में CM केजरीवाल बोले- ' संविधान के ऊपर हमला...एलजी को बजट रोकने का कोई

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में कहा है कि देश के संविधान पर हमला किया गया है। एलजी को बजट फाइल पर लिखने का अधिकार नहीं है। उन्हें आपत्ति उठाने का भी अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अफसरों ने बजट की फ़ाइल को तीन दिनों तक दबा कर रखा गया। दिल्ली के अफसर डरे हुए हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर उपराज्यपाल को ही दिल्ली चलानी है तो सदन का क्या काम है।आज इस सदन में बजट पेश होना था, केंद्र सरकार ने कल शाम को इसपर रोक लगा दी। बाबा साहब जब संविधान लिख रहे थे तो वो सपने में भी नहीं सोचा होगा कि देश मे ऐसी स्थिति आएगी। ये संविधान पर हमला है। LG के पास कोई अधिकार नहीं है कि वो कोई भी आपत्ति बजट पर उठाए, LG मंत्रिमंडल के एडवाइस से ही काम कर सकता है, वो किसी फ़ाइल पर कुछ भी नहीं लिख सकते है। ये कानून के ख़िलाफ है। केंद्र सरकार को आपत्ति उठाने का अधिकार ही नहीं है। इसे अगर कोर्ट में चलेंगे किया जाएगा तो एक मिनट में खत्म हो जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने अहंकार के चलते पुरानी चली आ रही परम्परा को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र को दिल्ली का बजट रोककर क्या मिल गया? केजरीवाल ने कहा कि वो चाहते थे कि हम उनके सामने झुक जाएं। उन्होंने कहा कि मैं किसी से लड़ाई नहीं लड़ना चाहता। लड़ाई से किसी का भला नहीं होता है। केंद्र और राज्य की लड़ाई में भी किसी का भला नहीं होता है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer