रमजान के दौरान सहरी में खाएं ये 4 फूड्स, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक

Advertisement

रमजान में सहरी के दौरान खाएं ये 4 फूड्स | Ramadan 2023 sehri me kya khana  chahiye in hindi - India TV Hindi

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

रमजान का पाक महीना कल से शुरू हो रहा है। इस महीने में दुनियाभर के मुसलमान रोजा रखते हैं और दिनभर बिना खाना-पानी के रहते हैं। ऐसी स्थिति में सहरी के दौरान कुछ फूड्स का सेवन दिन भर आपको एनर्जी से भरपूर रहने और पानी की कमी से बचने में मदद कर सकता है। साथ ही ये लंबे समय के लिए आपके पेट को भरा हुआ रखने और आपको बेहतर महसूस करवाने में मदद कर सकता है। कैसे, जानते हैं इन चीजों के बारे में। खजूर का हलवा हाई कैलोरी से भरपूर होता है। साथ ही इसे खाना आपको लंबे समय के लिए भरा हुआ रख सकता है। खजूर की खास बात ये है कि कि ये शरीर की एनर्जी बढ़ाने के साथ ब्रेन के काम काज को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके अलावा ये हार्मोनल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है, जिससे व्रत के दौरान आपको हेल्दी रहने में मदद मिल सकती है। केला और ओट्स से बनी स्मूदी, फाइबर से भरपूर ड्रिंक है जो कि आपके पेट को लंबे समय तक भरा रहने और मेटाबोलिक रेट बढ़ाने में मददगार है। इस स्मूदी को पीने से आपका पाचन क्रिया तेज हो सकता है और आप व्रत के दौरान कब्ज की समस्या से बच सकते हैं। अंडा पराठा, दिन भर के फास्ट से पहले आपके लिए टेस्टी और हाई प्रोटीन वाला फूड हो सकता है। इसे खाने से आपके मुंह का टेस्ट बदल सकता है और शरीर में एनर्जी बनी रह सकती है। तो, सहरी के दौरान हाई प्रोटीन वाला फूड जैसे कि अंडे की भुर्जी और अंडा पराठा शामिल करना न भूलें। अंडा पराठा, दिन भर के फास्ट से पहले आपके लिए टेस्टी और हाई प्रोटीन वाला फूड हो सकता है। इसे खाने से आपके मुंह का टेस्ट बदल सकता है और शरीर में एनर्जी बनी रह सकती है। तो, सहरी के दौरान हाई प्रोटीन वाला फूड जैसे कि अंडे की भुर्जी और अंडा पराठा शामिल करना न भूलें।

सीख कबाब सेहरी में शामिल करना, दिनभर के लिए एक एनर्जी देने वाला फूड हो सकता है। इसे खाने से आपके शरीर में दिन भर एनर्जी बनी रहेगी और आपका काम काज में भी काम लगेगा। तो, इस तरह आप रमजान के दौरान सहरी में इन फूड्स को शामिल करके पूरे रमजान खुद को हेल्दी रख सकते हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer