



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में दुनिया के 20 सबसे टॉप देशों की बात की जाए तो एक भी एशियाई देश इस सूची में शामिल नहीं है। इस सूची में कुल 150 देशों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर जिस देश का नाम आता है, उसका नाम है फिनलैंड। जानिए इस सूची में भारत का कौनसा नंबर है।हैप्पीनेस रैंकिंग में अव्वल नंबर पर एक बार फिर फिनलैंड है। इसमें दूसरे नंबर पर डेनमार्क और तीसरे पर आइसलैंड है। ये देश पर्यटन के लिहाज से बेहद समृद्ध हैं और दुनियाभर से पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। लिस्ट में चौथा स्थान इजरायल को मिला है और पांचवें नंबर पर नीदरलैंड है। इजरायल की यह बड़ी उछाल है क्योंकि पिछली बार वह 9वें नंबर पर था। इसके बाद स्वीडन, नॉर्वे, स्विट्जरलेंड, लक्जमबर्ग और 10वें नंबर पर न्यूजीलैंड का नंबर आता है। इनमें से कोई भी एशियाई देश नहीं है। अमेरिका इस लिस्ट में 15वें नंबर पर है और ब्रिटेन 19वें स्थान पर है।बात भारत की करें तो वह खुशहाल देशों की रैंकिंग में काफी पीछे नजर आता है। 150 देशों में भारत 136वें स्थान पर है। हालांकि भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है क्योंकि पिछली बार उसकी रैंकिंग 139 थी।v