IPL 2023 में पाकिस्तान ने लगाया अड़ंगा! पीसीबी ने अचानक बदल दिया पूरी सीरीज का शेड्यूल

Advertisement

Pakistan Cricket Board Puts Obstacle in Road to IPL 2023 Changes White  Balls Schedule Against New Zealand - India TV Hindi

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अक्सर अपनी हरकतों के कारण चर्चा में रहता है। हाल ही में पीएसएल का आठवां सीजन खत्म होने के बाद पीसीबी के चेयरमैन का कार्यभार संभाल रहे नजम सेठी ने डिजिटल व्यूअरशिप में आईपीएल को पछाड़ने का बेतुका बयान जारी किया था। अब पीसीबी ने अचानक कुछ ऐसा किया है जिससे कहीं ना कहीं आईपीएल में बाधा पड़ सकती है। दरअसल न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अप्रैल में पांच टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसी बीच आईपीएल भी चल रहा होगा जिसकी शुरुआत 31 मार्च से हो जाएगी।ऐसे में न्यूजीलैंड के कई स्टार खिलाड़ी जो आईपीएल में भी टीमों का प्रमुख हिस्सा हैं उन्हें अपने देश के लिए खेलना होगा और वह आईपीएल की टीमों के साथ देरी से जुड़ सकते हैं। हालांकि, अभी न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से इस पर कोई अपडेट नहीं आया है। लेकिन सीरीज का शेड्यूल है वो बेहद अटपटा है। अब तो वनडे और टी20 दोनों सीरीज के शेड्यूल में बदलाव भी कर दिया गया है। टी20 सीरीज का शेड्यूल एक-एक दिन आगे बढ़ गया है। पहले सीरीज 13 से 23 अप्रैल के बीच होनी थी। पर अब 14 से 24 अप्रैल तक सीरीज को रिशेड्यूल किया गया है। नए कार्यक्रम के अनुसार अब टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 13 की बजाय 14 अप्रैल को होगा। जबकि अंतिम मुकाबला 23 की बजाय 24 अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं दूसरा, तीसरा और चौथा मुकाबला क्रमश: 15, 17 और 20 अप्रैल को होगा। इसके अलावा वनडे सीरीज के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। इसके मुताबिक यह सीरीज शुरू और खत्म अपनी पुरानी तारीखों से ही होगी। पहला वनडे मैच 26 अप्रैल को होगा तो पांचवां वनडे 7 मई को खेला जाएगा। जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे वनडे की तारीखों में बदलाव करते हुए क्रमश: 30 अप्रैल, 3 मई और 5 मई को फाइनल किया गया है।आपको बता दें कि 14 अप्रैल से 7 मई तक न्यूजीलैंड को व्हाइट बॉल सीरीज पाकिस्तान में खेलनी है। वहीं न्यूजीलैंड के कुछ स्टार खिलाड़ी जैसे केन विलियमसन (गुजरात टाइटंस), टिम साउदी (केकेआर), माइकल ब्रेसवेल (आरसीबी), मिचेल सैंटनर (सीएसके), डेवोन कॉन्वे (सीएसके), फिन एलन (आरसीबी) और लॉकी फर्ग्युसन (गुजरात टाइटंस) अपने देश के लिए खेलने को बाध्य हो सकते हैं। ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजीज को बीच सीजन में नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि, अभी तक इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड नहीं चुना गया है। इससे पहले श्रीलंका वनडे सीरीज के बाद साउदी और विलियमसन को बोर्ड द्वारा जल्दी रिलीज करने की बात कही गई थी। पर पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज पर कोई भी स्थिति साफ नहीं है। अब देखना होगा कि न्यूजीलैंड अपना जूनियर स्क्वॉड इस सीरीज के लिए चुनता है या फिर कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आईपीएल छोड़कर आना होगा।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer