अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई को लेकर केजरीवाल ने की भगवंत मान की तारीफ, कहा- अच्छा काम कर रहे हैं

Advertisement

Poorest CM In India: Know about Chief Ministers Networth including Arvind  Kejriwal and Yogi Adityanath - Chief Ministers Property: अरविंद केजरीवाल,  योगी आदित्यनाथ और भगवंत मान सब करोड़पति, जानिए 9 ...

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने खालिस्तान समर्थक उपदेशक अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के लिए भगवंत मान सरकार की तारीफ की है। केजरीवाल ने कहा कि जो भी शांति व्यवस्था को भंग करेगा उसे बख्शेंगे नहीं और देश हित में जो भी करना होगा, सब करेंगे। उन्होंने कहा कि भगवंत मान की सरकार ने अच्छे कदम उठाए हैं। बता दें कि इससे थोड़ी ही देर पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा था कि देश के खिलाफ काम करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।केजरीवाल ने अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा जारी कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर है। भगवंत मान की सरकार ने अच्छे कदम उठाए हैं। शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पहले पंजाब में गैंगस्टरों को संरक्षण मिलता था, हमने सभी गैंगस्टरों पर कार्रवाई की है। देशहित के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे और शांति भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।’इससे पहले भगवंत मान ने एक बयान में कहा था, ‘पंजाब में शांति, सौहार्द में खलल डालने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पंजाब की शांति एवं सौहार्द और देश की प्रगति हमारी प्राथमिकता है। हम देश के खिलाफ काम करने वाली किसी भी ताकत को नहीं बख्शेंगे। अमृतपाल देश विरोधी ताकतों के हाथ में खेल रहा था और उन्हीं के कहने पर उसने देश विरोधी बयान दिए।’वारिस पंजाब दे’ का मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह शनिवार को जालंधर जिले में एक कार का पीछा करने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।  पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने संकेत दिया कि अमृतपाल को NSA के तहत हिरासत में लिया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ NSA लगाया जा सकता है और बाकी तथ्य आपको स्पष्ट कर दिए जाएंगे।’ गिल ने कहा कि पुलिस को इस मामले में ‘ISI एंगल’ और विदेशी फंडिंग का शक है और मामले की जांच चल रही है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer