



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ को खत्म हुए काफी दिन बीत चुके हैं, लेकिन इस शो में शुरू हुए विवाद अब भी जारी हैं। शो के मोस्ट पॉपलुर कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक ने हाल ही में अपनी ‘मंडली’ और विनर एमसी स्टैन को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसके बाद से यह माना जा रहा है कि यह दोस्ती अब दुश्मनी में बदल चुकी है। अब्दु का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।दरअसल सोशल मीडिया पर अब्दु रोजिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह यह साफ कह रहे हैं कि एमसी स्टैन के साथ उनकी दोस्ती का सिलसिला अब खत्म हो चुका है। अब्दु और स्टैन की दोस्ती को पसंद करने वाले फैंस अब्दु का यह बयान सुनकर हैरानी जता रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो लोग अब्दु की इस बेरुखी के लिए उनको ट्रोल कर रहे हैं। यह वीडियो उस समय का है जब अब्दु एयरपोर्ट पर थे और अपनी फ्लाइट पकड़ने वाले थे। हालांकि इसके पहले भी एक बार अब्दु अपनी मंडली को लेकर यह साफ कर चुके हैं कि अब कोई मंडली नहीं है। वहीं अब इस बार तो अब्दु ने काफी कड़े शब्दों में अपने दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एमसी स्टैन के साथ दोस्ती पर बात करते हुए अब्दु रोजिक ने कहा, “अब सब दोस्ती खत्म हो चुकी है।” इससे पहले अब्दु रोजिक ने एमसी स्टैन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा था कि रैपर उनके खिलाफ झूठी खबरें फैला रहे हैं और जब भी अब्दु ने उनसे बात करने की कोशिश की तो वह घमंड में उनका फोन भी नहीं उठाते हैं।