यूपी की बड़ी खबरें:बरेली में लोकेटर मशीन के डेमो के दौरान धमाका, कमिश्नर-वन मंत्री बाल-बाल बचे

Advertisement

Explosion during demo locator machine Bareilly forest minister arun kumar  and commissioner narrowly escaped - लोकेटर मशीन के डेमो के दौरान धमाका, बाल-बाल  बचे वनमंत्री और बरेली कमिश्नर

तनु कश्यप (संवाददाता )

बरेली में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिजली फॉल्ट खोजने वाली लोकेटर मशीन के डेमो के दौरान हादसा हो गया। मशीन में ब्लाट होने से प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार बच गए। उस समय बरेली की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत भी मौजूद रहे।हादसे में बिजली निगम संविदा कर्मचारी विजेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया।, जबकि वनमंत्री की टीम में शामिल प्रदीप कुमार भी जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने हादसे की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। पूरे मामले में अफसरों में खलबली मच गई।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer