कनाडा में 21 साल के सिख छात्र पर हमला, पहले पगड़ी उतारी, फिर बाल पकड़कर खींचते हुए सड़क किनारे फेंका

Advertisement

Canada 21 year old Sikh student attacked in Canada। कनाडा में 21 साल के सिख  छात्र पर हमला, पहले पगड़ी उतारी, फिर बाल पकड़कर खींचते हुए सड़क किनारे फेंका  - India TV Hindi

तन्नू कश्यप (संवाददाता ) 

Advertisement

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक 21 साल के सिख छात्र पर बेरहमी से हमला किया गया है। हमलावरों ने न केवल सिख छात्र की पगड़ी उतारी बल्कि उसे बाल पकड़कर घसीटा। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये जानकारी सामने आाई है। ‘सीटीवी’ की खबर के मुताबिक, गगनदीप सिंह पर शुक्रवार रात उस समय हमला किया गया, जब वह अपने घर लौट रहा था।

काउंसलर मोहिनी सिंह ने बताया कि उन्हें हमले के तुरंत बाद ही इसकी जानकारी मिली और वह गगनदीप से मिलने पहुंची। उन्होंने समाचार चैनल से कहा, ‘मैं उसे देखकर हैरान रह गई। वह अपना मुंह भी नहीं खोल पा रहा था।’ सिंह ने बताया कि गगनदीप की आंखे सूजी हुई थीं और वह काफी दर्द में था। काउंसलर ने बताया कि गगनदीप रात करीब साढ़े 10 बजे किराने की खरीददारी के बाद घर जा रहा था, तभी बस में उसका 12-15 युवकों से सामना हुआ।

उन्होंने कहा, ‘वे उसे परेशान करने लगे और उसकी पगड़ी उतार दी। छात्र ने उनसे कहा कि उसे परेशान न करे, नहीं तो वह पुलिस को फोन कर देगा। हालांकि वे रुके नहीं और उसे परेशान करते रहे।’ इसके बाद गगनदीप बस से उतर गया। उन्होंने कहा, ‘वे भी उसके पीछे-पीछे उतर गए और बस के जाने का इंतजार करने लगे। इसके बाद उन्होंने उस पर हमला कर दिया उसके मुंह, पेट,

हमला करने वाले लोग सिख छात्र की पगड़ी अपने साथ ले गए। गगनदीप ने होश में आने के बाद अपने एक दोस्त को फोन किया। मोहिनी सिंह ने कहा कि गगनदीप के दोस्त और अंतरराष्ट्रीय साथी छात्र हमले से काफी परेशान और डरे हुए हैं। बस स्टॉप पर रविवार को एक बैठक की गई जिसमें उन्होंने एक-दूसरे से अपनी सुरक्षा से जुड़े मुद्दे साझा किए। सिंह ने कहा कि गगनदीप का सिख और भारतीय होना यकीनन उस पर हमले की वजह था। कलोना रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने एक बयान में मामले की जांच करने की पुष्टि की।

कॉन्सटेबल माइक डेला-पाउलेर ने कहा, ‘कलोना आरसीएमपी इसे बेहद गंभीरता से ले रही है और शहर में हो रहे इस तरह के अपराधों को लेकर चिंतित है।’

हाथ और पैरो पर वार किया। उसकी पगड़ी उतार दी और उसे बालों से खींचकर सड़क किनारे गंदी बर्फ पर फेंक दिया।’

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer