अमृतपाल की तलाश तीसरे दिन जारी:NSA लगाया गया; उसका चाचा ड्रग तस्कर से खरीदी मर्सिडीज में सरेंडर करने आया, असम जेल भेजा

Advertisement

NSA लगाया गया; उसका चाचा ड्रग तस्कर से खरीदी मर्सिडीज में सरेंडर करने आया, असम  जेल भेजा | Amritpal Singh Arrest Update; Punjab Police Operation AP Vs  Waris Punjab De | Punjab

प्रियंका कुमारी(संवाददाता )

वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह की तलाश सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है। उस पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगा दिया गया है। पुलिस को अमृतपाल के जालंधर में छिपे होने की आशंका है। जिले के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई है। अमृतपाल के गांव जल्लूखेड़ा में भी फोर्स तैनात है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से लगी पंजाब की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर ने रविवार देर रात पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। चाचा अमृतपाल की मर्सिडीज में सरेंडर करने आया था, जो ड्रग तस्कर से खरीदी गई थी। उसके चाचा को भी असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है। पुलिस ने अब तक 114 लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने 2 खुलासे किए

Advertisement
1. फाइनेंसर कलसी को मिला विदेशी फंड
पुलिस सूत्रों ने भास्कर को बताया कि अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी के पास 2 साल में 35 करोड़ रुपए का विदेशी फंड आया। उसके फोन से पाकिस्तान में भी बात हुई। पुलिस उसके मोबाइल की जांच कर रही है।2. डी-एडिक्शन की आड़ में आतंकवाद की फैक्ट्री केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने बताया कि अमृतपाल नशा मुक्ति केंद्र के नाम पर फिदायीन हमलावर तैयार कर रहा था। वह आतंकियों को तैयार कर रहा था। सब कुछ ISI के इशारे पर हो रहा था। पाकिस्तान से गैरकानूनी हथियार मंगवाकर इन्हीं सेंटरों में स्टोर किया जा रहा था। जिसके जरिए ही वह आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) तैयार कर रहा था। सब कुछ अमृत संचार के नाम पर किया जा रहा था।अपडेट्स…दिल्ली में ब्रिटिश हाईकमीशन के बाहर सिखों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। ये लोग लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर तिरंगा उतारे जाने का विरोध कर रहे हैं।पंजाब रोडवेज और पनबस की बसें बुधवार को भी नहीं चलेंगी। पंजाब में मंगलवार दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सर्विस बंद कर दी गई है।अमृतपाल के 4 साथियों को असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया है। इनके नाम सोमवार को बताए गए। इनमें फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह, गुरमीत सिंह और प्रधानमंत्री बाजेके शामिल है।ISI-बब्बर खालसा से लिंक, आनंदपुर खालसा फोर्स बनाई जा रही थी, जैकेट्स-हथियार मिलेअमृतपाल का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से लिंक सामने आया है। अमृतपाल के प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के हैंडलर होने का भी इनपुट है।1980 में बना BKI भारत और इंग्लैंड में आतंकी संगठन घोषित है। ये कनाडा, जर्मनी और इंग्लैंड में सबसे ज्यादा एक्टिव है। BKI के ज्यादातर मेंबर्स पाकिस्तान में शरण लिए हुए हैं। वो ISI के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसी आधार पर पंजाब पुलिस की जालंधर रेंज के DIG स्वप्न शर्मा ने कहा है कि अमृतपाल के लिंक ISI से जुड़ रहे हैं। जानकारी मिली है कि अमृतपाल 10 साल दुबई में था। BKI का हैंडलर बनकर ही 2022 में पंजाब लौटा।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमृतपाल जल्लूखेड़ा गांव में अपनी प्राइवेट आर्मी आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बना रहा था। पुलिस को उसके घर से AKF लिखी कई जैकेट्स मिलीं। यह जैकेट्स पुलिस और आर्मी के कमांडो की जैकेट्स जैसी ही हैं। साथियों से बरामद सारे हथियारों पर भी AKF लिखा मिला। करीबी हरविंदर सिंह से कई अवैध हथियार और 100 से ज्यादा कारतूस मिले।BKI का प्रोजेक्ट K2 यानी कश्मीर और खालिस्तान, अमृतपाल का रोलशुरुआती इन्वेस्टिगेशन में अमृतपाल का नाम अवतार सिंह खंडा के साथ जुड़ रहा है। अवतार सिंह खंडा पाकिस्तान में बैठे बब्बर खालसा के प्रमुख परमजीत सिंह पम्मा का खास है और ‘बब्बर खालसा UK’ को ऑपरेट करता है।बब्बर खालसा इन दिनों प्रोजेक्ट K2 पर काम कर रहा है। कश्मीर में भड़काऊ गतिविधियों के साथ-साथ पंजाब में एक बार फिर से खालिस्तान मूवमेंट खड़ा करने की प्लानिंग है। अमृतपाल को इसीलिए पंजाब भेजा गया था। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तो 1 सितंबर 2022 को ही एक सभा में कह दिया था कि अमृतपाल के दुबई से पंजाब लौटने के पीछे पड़ोसी देश पाकिस्तान है।अमृतपाल ने ड्रग तस्कर से खरीदी थी मर्सिडीजअमृतपाल सिंह जिस मर्सिडीज कार में घूमता था, वो हरियाणा के एक व्यापारी की थी। जिसे इसी साल जनवरी में पंजाब के एक व्यक्ति ने खरीदा था। पुलिस ने बताया कि कार अभी ट्रांसफर नहीं हुई थी, लेकिन जिसने यह कार खरीदी, वो रवेल सिंह है, जो नशा तस्करी के आरोप में पकड़ा भी जा चुका है। अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर इसी मर्सिडीज से सरेंडर करने आए थे।जानिए शनिवार-रविवार को क्या-क्या हुआपुलिस ने शनिवार को अमृतपाल को गिरफ्तार करने का ऑपरेशन शुरू किया। इसे पूरी तरह गोपनीय रखते हुए आसपास के जिलों से रातोंरात पुलिस फोर्स जालंधर में इकट्‌ठा कर ली गई। शनिवार को अमृतपाल के पंजाब में 2 जगह प्रोग्राम थे। पहला प्रोग्राम जालंधर के मलसियां कस्बे और दूसरा प्रोग्राम बठिंडा जिले के रामपुरा फूल में था। पुलिस ने मलसियां की ओर जाते हाईवे पर सुबह से भारी नाकेबंदी कर दी।दोपहर 1 बजे अमृतपाल का काफिला मैहतपुर के पास पहुंचा तो पुलिस ने घेरा डालकर 2 गाड़ियों में सवार 7 लोगों को दबोच लिया। पुलिस को देखते ही अमृतपाल के ड्राइवर ने कार भगा ली। पुलिस की 60 गाड़ियां पीछे लग गईं। अमृतपाल के साथियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लोगों से इकट्‌ठा होने की अपील की तो पूरे पंजाब में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं बंद कर दी गई।शनिवार दोपहर अमृतपाल को पकड़ लेने की खबर आई, मगर पुलिस ने रात में बयान जारी कर बताया कि अमृतपाल फरार है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े 78 लोग गिरफ्तार किए गए। हालांकि रविवार शाम तक गिरफ्तार लोगों की संख्या 100 तक पहुंच गई।मोहाली में अमृतपाल के समर्थन में 150 निहंग तलवारें-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए। पुलिस ने रोका तो धक्का-मुक्की के बाद निहंगों ने एयरपोर्ट रोड जाम कर दी। इसके बाद यहां RAF के साथ बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर तैनात कर दिया गया।रविवार को अमृतसर पुलिस ने मैहतपुर से पकड़े अमृतपाल के 7 साथियों पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया। इनमें गुरलाल सिंह, सवरीत सिंह, अमनदीप सिंह, हरमिंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरवीर सिंह और अजयपाल सिंह शामिल है। इनसे 12 बोर की 6 राइफल और 193 कारतूस मिले जो सभी अवैध निकले। केस में अमृतपाल को भी नामजद किया।पंजाब पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के 4 साथियों को रविवार दोपहर होते-होते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचा दिया। इन्हें रातोंरात अमृतसर से विशेष फ्लाइट में डिब्रूगढ़ ले जाया गया। इन्हें वहां की हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer