



तन्नू कश्यप (संवाददाता )
महिला प्रीमियर लीग का 17वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के लिए नॉकआउट के लिहाज से हर हाल में जीतना जरूरी है। गुजरात के लिए करो या मरो की जंग है क्योंकि यह उनका आखिरी मैच है। वहीं यूपी का यह 7वां मैच है और इसके बाद एक मैच उसे और खेलना है।