सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी के चेन्नई स्थित घर में लगी सेंध, चोरी हो गए सोने के गहने

Advertisement

Superstar Rajinikanth house in Chennai burgled daughter aishwarya gold  ornaments stolen | सुपरस्टार रजनीकांत के चेन्नई स्थित घर में लगी सेंध, चोरी  हो गए बेटी के सोने के गहने - India TV Hindi

तन्नू कश्यप (संवाददाता )

 तमिल मेगा स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (41) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके सोने के गहने उनके घर के लॉकर से गायब हैं। उन्होंने अपने घर से चोरी हुए गहनों के पीछे तीन नौकरों पर शक जताया है। ऐश्वर्या अपने दोनों बेटों के साथ रह रही हैं और गहने उनके घर के लॉकर में रखे हुए थे।चेन्नई के तेनामपेट पुलिस थाने में अपनी शिकायत में ऐश्वर्या ने कहा कि वह ज्यादातर घर में नहीं रहती हैं और घर के नौकरों का आना-जाना लगा रहता था। उन्होंने बताया कि गहने 3.6 लाख रुपये के थे, लेकिन आभूषणों की कीमत इससे कहीं ज्यादा थी।ऐश्वर्या, जो एक फिल्म निर्देशक और निर्माता हैं, वर्तमान में फिल्म ‘लाल सलाम’ का निर्देशन कर रही हैं, जिसमें विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में हैं और उनके पिता रजनीकांत फिल्म में कैमियो भूमिका निभा रहे हैं।आपको बता दें कि ऐश्वर्या रजनीकांत, तमिल फिल्म स्टार धनुष की पूर्व पत्नी हैं। धनुष और ऐश्वर्या ने साल 2004 में शादी की थी। लेकिन अब वह कुछ सालों से अलग रह रही हैं। धनुष और ऐश्वर्या के दो बेटे यात्रा राजा और लिंगा राजा हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer