प्रयागराज में शूटर गुलाम के घर पर चलाया जा रहा है बुलडोजर, CCTV में उमेश पाल पर फायरिंग करता दिखा था

Advertisement

बुलडोजर एक्शन में गुम हो गया गिरफ्तारी का सवाल? प्रयागराज को 'धुआं-धुआं'  करने वाले बमबाज 8 दिन बाद भी फरार - Prayagraj Umesh Pal murder case  attackers including bomber ...

तन्नू कश्यप (संवाददाता )

 उमेश पाल मर्डर केस में एक बार फिर से अतीक के गुर्गों के खिलाफ बुलडोजर चल रहा है। अब बारी अतीक के शूटर और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुलाम की है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम बुलडोजर लेकर गुलाम के घर पर पहुंच गई है और बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। गुलाम के प्रयागराज के रसूलाबाद स्थित उसके घर को गिराया जा रहा है। उसके घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद गुलाम फरार है और उसके खिलाफ पांच लाख के इनाम की भी घोषणा हो चुकी है।

  • 24 फरवरी 2023- उमेश पाल की हत्या
  • 27 फरवरी 2023- अरबाज का एनकाउंटर
  • 01 मार्च 2023- खालिद जफर पर बुलडोजर एक्शन
  •  02 मार्च 2023-  सफदर अली के घर चला बुलडोजर
  • 03 मार्च 2023- माशूक प्रधान के घर पर बुलडोजर एक्शन
  • 06 मार्च 2023- उस्मान चौधरी का एनकाउंटर
  • 09 मार्च 2023- शूटर साबिर के भाई की लाश मिली
  •  20 मार्च 2023- शूटर गुलाम के घर बुलडोजर

उमेश पाल शूटआउट के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने तकरीबन 60 लोगों को अवैध निर्माण होने पर नोटिस जारी किया था। इनमें से ज्यादातर अतीक अहमद और दूसरे आपराधिक गैंगो से जुड़े या उनके मददगार लोग हैं। सभी को एक हफ्ते में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया था। गुलाम और गुड्डू मुस्लिम के घरों पर किसी के ना होने की वजह से नोटिस चस्पा कर दिया था। जवाब नहीं आने पर इनके घरों पर ध्वस्तीकरण के अल्टीमेटम की एक और नोटिस चस्पा किया गया और इसका भी जवाब नहीं आया तो सीधे तौर पर ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया गया।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer