



विनीत माहेश्वरी (
संवादाता)गाजियाबाद में अब बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का असर दिखने लगा है। गुरुवार रात से शुक्रवार रात तक करीब 60 स्थानों पर फॉल्ट हुए हैं। जाहिर है कि इतने ही इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। बिजलीघरों पर ताले लगे हुए हैं। हेल्पलाइन नंबर रिसीव नहीं हो रहे। ट्विटर पर पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारी रटा-रटाया जवाब दे रहे हैं। ऐसे में जहां बिजली कट हो रहा है, वहां के लोग बेहद परेशान हैं।लोगों ने टवीट करके बताई समस्या कपिल कुमार ने ट्वीट करके बताया कि वैशाली सेक्टर-6 में सुबह साढ़े 7 बजे से बिजली सप्लाई नहीं है। बिजली की वजह से पानी की दिक्कत बनी है। विकास कुंज लोनी के आशीष गुप्ता ने बताया कि सुबह 5 बजे से पॉवर कट है। पॉवर हाउस और हेल्पलाइन नंबर से कोई रिस्पॉस नहीं मिल पा रहा है। साहिबाबाद के श्याम पार्क एक्सटेंशन इलाके में भी पॉवर कट की दिक्कत आई है। गाजियाबाद के लालकुआं स्थित राज कम्पाउंड में भी सुबह से यही प्रॉब्लम है।राजनगर स्थित ऑफिस पर धरना जारी
अपनी मांगों को लेकर बिजली कर्मचारी राजनगर स्थित चीफ इंजीनियर के ऑफिस पर शनिवार को भी धरने पर बैठे हुए हैं। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि सरकार उन्हें डराकर हड़ताल खत्म कराने का प्रयास कर रही है। सरकार तानाशाही कर रही है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उधर, फॉल्ट को ठीक करने के लिए पॉवर कॉरपोरेशन ने डीएम का सहयोग लेकर जीडीए, नगर निगम समेत अन्य विभागों के डेढ़ सौ कर्मचारियों को इस काम में तैनात किया है।