यूपी में ओबरा की सभी चार इकाइयाें व अनपरा की 5वीं से भी विद्युत उत्पादन बंद

Advertisement

UP Electricity Workers Strike: यूपी में ओबरा की सभी चार इकाइयाें व अनपरा की  5वीं से भी विद्युत उत्पादन बंद - All four units of Obra in UP and power  generation stopped

विनीत माहेश्वरी

बिजली कर्मियों की हड़ताल का असर विद्युत उत्पादन इकाइयाें पर जबर्दस्त ढंग से पड़ा है। दूसरे दिन शनिवार को 1720 मेगावाट उत्पादन प्रभावित हो गया। ओबरा की सभी इकाइयां बंद हो गईं।अनपरा में सुबह 9:25 बजे 500 मेगावाट की 5वीं इकाई भी बंद हो गई। जबकि 500 मेगावाट की 4वीं इकाई अनुरक्षण के लिए पहले से बंद चल रही है यानी अनपरा-बी परियोजना से उत्पाद शून्य हो गया है।इससे राज्य में विद्युत व्यवस्था चरमरा सकती है। हड़ताल के पहले दिन शुक्रवार को अनपरा में 210-210 मेगावाट की दो इकाइयोंं व ओबरा की 200-200 मेगावाट की दो इकाइयोंं से उत्पादन ठप हो गया था।ओबरा में शनिवार की सुबह 7:16 बजे उत्पादनरत 200 मेगावाट क्षमता की 12वीं इकाई व सुबह करीब 7:50 बजे 13वीं इकाई कोल फीड‍िंंग न हो पाने के कारण बंद हो गई।परियोजना की इन दोनों इकाइयों से 220 मेगावाट उत्पादन हो रहा था। इस तरह ओबरा में 800 मेगावाट उत्पादन प्रभावित हुआ है। अनपरा में 920 मेगावाट उत्पादन प्रभावित है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer