



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
हैदराबाद के सिकंदराबाद में आग से दहशत मच गई। आग सिकंदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में लगी थी। आग में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आग इतनी भयानक थी कि दूर से ही इसकी लपटें दिखाई दे रहीं थी। बताया जा रहा है कि इस कॉम्प्लेक्स में कई ऑफिस और बिजनेस हाउस हैं। ऐसे में कई कर्मचारी वहां फंस गए। आग कॉम्प्लेक्स की 7वीं और आठवीं मंजिल पर आग लगी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आईं। लोगों को बचाने का अभियान चलाया गया। आग बुझने तक 11 लोगों को बचाया जा चुका था, जबकि एक कमरे में फंसे 6 लोगों की मौत हो गई।सिकंदराबाद के विधायक और मंत्री तलसानी श्रीनिवास भी मौके पर पहुंचे। आग गुरुवार शाम 7:30 बजे के आस-पास आग लगी थी। सूचना पाकर जब दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे तो कई लोग मोबाइल की टॉर्च दिखाते हुए इधर-उधर भाग रहे थे और बचाव की गुहार लगा रहे थे। क्रेन की मदद से चार लोगों को नीचे उतारा गया। उनके सुरक्षित बाहर निकलने के बाद, बचाव दल शेष सात लोगों को सुरक्षित नीचे लाए।