जॉब इंटरव्यू के लिए जा रही थी बहू, नाराज ससुर ने ईंट से सिर फोड़ा, CCTV वीडियो आया सामने

Advertisement

इंटरव्यू देने जा रही थी बहू, नाराज ससुर ने ईंट से बोल दिया हमला; सिर पर आए  17 टांके, CCTV फुटेज आई सामने | Delhi Man Hits Daughter in Law With Brick |

विनीत माहेश्वरी (संवादाता)

दिल्ली के प्रेम नगर में एक महिला के सिर पर ईट से बार-बार हमला करने का CCTV फुटेज सामने आया है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक ससुर ने गली में सरेआम अपनी बहू काजल के सिर पर कई बार ईट से हमला किया, जिससे बहू काजल घायल हो गयी। काजल के सिर में 17 टांके आये हैं। काजल के पिता ने प्रेम नगर पुलिस में शिकायत दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, काजल की शादी प्रवीण कुमार से हुई। पीड़ित के मुताबिक काजल नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी, लेकिन ससुर नहीं चाहता था कि वह नौकरी करे। इसी बात पर झगड़ा हुआ जिसके बाद ससुर ने काजल पर ईंट से कई बार वार किए। लेकिन जब काजल का पति प्रवीण काजल को अस्पताल लेकर गया तो उसने अस्पताल में बताया कि काजल सीढ़ियों से गिर गई। होश में आने के बाद काजल ने खुद के साथ हुई वारदात की आपबीती अपने पिता को बताई जिसके बाद काजल के पिता ने पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया है। इसमें एक व्यक्ति अपनी बहू को कथित तौर पर ईंट से मार रहा है। पुलिस ने बताया कि यह घटना उत्तर पश्चिम दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में मंगलवार सुबह हुई। वीडियो में एक महिला गली में टहलती नजर आ रही है, तभी एक शख्स हाथ में ईंट लेकर पहुंचता है और उसे धमकाता है। वह महिला को कुछ बोलते हुए दिखाई देता है और जब वह जाने की कोशिश करती है, तो आदमी उसके सिर पर कई बार ईंट से वार करता है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि घटनास्थल के पास बैठा एक व्यक्ति पूरे प्रकरण को देख रहा है, लेकिन उसकी मदद करने के लिए कुछ नहीं कर रहा है।

पुलिस ने बताया कि ईंट लिए हुए व्यक्ति की पहचान महिला के ससुर के रूप में हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer