



विनीत माहेश्वरी (संवादाता)
भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सामने आई है। ये हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। गुवाहाटी के पीआरओ डिफेंस, लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि आज सुबह लगभग 09:15 बजे अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ाने वाले आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूट गया था।