पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख की हत्या की साजिश नाकाम, बंबीहा गैंग के 4 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

Advertisement

Conspiracy to kill Punjabi singer Babbu Maan and Mankirat Aulakh failed । पंजाबी  सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख की हत्या की साजिश नाकाम, बंबीहा गैंग के 4  बदमाशों को पुलिस ने

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

 पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख की हत्या की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। चंडीगढ़ पुलिस ने बंबीहा गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो बब्बू मान और मनकीरत को मारने की प्लानिंग कर रहे थे। समय रहते ऑपरेशन सेल की टीम ने चारों को धर दबोचा है। इनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इन लोगों के द्वारा जम्मू कश्मीर से संपर्क साधकर हथियार मंगवाए जा रहे थे।

चंडीगढ़ स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह और उनकी टीम ने बंबीहा ग्रुप एसोसिएट को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मनु, अमन कुमार, संजीव कुमार और कमलदीप है। पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

चंडीगढ़ ऑपरेशन सेल की टीम ने जिन बंबीहा ग्रुप के एसोसिएट्स को गिरफ्तार किया है, उन्होंने खुलासा किया है कि बब्बू मान और मनकीरत औलख को मारने की प्लानिंग थी। ये लोग जम्मू कश्मीर से लॉन्ग रेंज के असलहे लेकर आने वाले थे, बब्बू मान और मनकीरत औलख को मारने के लिए तैयारियां चल रही थीं। यहां तक कि उनकी रेकी भी की जा रही थी।इससे पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का 29 मई 2022 को मर्डर हुआ था। सिद्धू मूसेवाला के निधन की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। मूसेवाला के निधन के करीब 2 घंटे बाद ही लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ले ली थी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer