अमेरिकी ड्रोन से टकराया रूसी जेट, ब्लैक सी के पास हुई घटना

Advertisement

यूएस ड्रोन से टकराया रूसी जेट, ब्लैक सी के पास हुई घटना - India TV Hindi

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

यूक्रेन में रूसी हमले के बीच ब्लैक सी के पास एक बड़ी घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक रूसी जेट और अमेरिकी ड्रोन के बीच टक्कर हो गई है। एएफपी न्यूज एजेंसी ने अमेरिकी सेना के हवाले से इस टक्कर की पुष्टि की है। वहीं सीएनएन के मुताबिक रूसी लड़ाकू विमान ने अमेरिका के MQ-9 रीपर ड्रोन को ब्लैक सी के ऊपर मार गिराया।सीएनएन ने अमेरिकी सेना के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि अमेरिका का रीपर ड्रोन और दो रूसी SU-27 फ्लेंकर जेट ब्लैक सी के ऊपर उड़ान भर रहे थे। तभी रूसी जेट में से एक ने जानबूझकर मानव रहित ड्रोन के सामने उड़ान भरी और ईंधन फेंका। इसके बाद एक रूसी विमान ने ड्रोन के प्रोपेलर को क्षतिग्रस्त कर उसे मार गिराया।आपको बता दें कि ब्लैक सी वह जल क्षेत्र हैं जिसकी सीमा रूस और यूक्रेन से मिलती है। यूक्रेन युद्ध के चलते इस इलाके में पिछले कई महीने से तनाव बना हुआ है। इस बीच अमेरिकी ड्रोन के मार गिराने से इलाके में तनाव और बढ़ने की संभावना है।  यूक्रेन युद्ध के दौरान ब्लैक सी पर रूसी और अमेरिकी विमान अक्सर उड़ान भरते रहते हैं लेकिन यह पहली बार हुआ है जब दोनों विमान आमने-सामने आ गए। इस घटना से टकराव बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।अमेरिकी वायुसेना का कहना है कि रूस के दो सुखोई जंगी विमानों ने अमेरिकी ड्रोन को असुरक्षित और गैरपेशेवर तरीके से इंटरसेप्ट किया जबकि ड्रोन अपनी सीमा के अंदर उड़ान भर रहा था।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer