अजय देवगन से फैन ने पूछा क्यों करते हैं तब्बू के साथ हर फिल्म? जानिए एक्टर ने दिया क्या जवाब

Advertisement

Ajay Devgn Fan asked why do every film with Tabu Know what answer the actor  gave | अजय देवगन से फैन पूछा क्यों करते हैं तब्बू के साथ हर फिल्म? जानिए  एक्टर

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के फैंस इन दिनों काफी खुश हैं क्योंकि जल्द ही उनकी फिल्म ‘भोला’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अजय और तबू लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। लेकिन अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अब अजय देवगन ने शाहरुख खान का आइडिया चुराया है। उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब देने के लिए ट्विटर पर #AskBholaa (आस्क मी एनिथिंग) सेशन होस्ट किया। इस सेशन में अजय देवगन ने फैंस के दिलचस्प सवालों के मजेदार जवाब दिए।

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के फैंस इन दिनों काफी खुश हैं क्योंकि जल्द ही उनकी फिल्म ‘भोला’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अजय और तबू लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। लेकिन अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अब अजय देवगन ने शाहरुख खान का आइडिया चुराया है। उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब देने के लिए ट्विटर पर #AskBholaa (आस्क मी एनिथिंग) सेशन होस्ट किया। इस सेशन में अजय देवगन ने फैंस के दिलचस्प सवालों के मजेदार जवाब दिए।

अजय देवगन और तब्बू बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर जोड़ियों में शुमार हैं। ‘विजय पथ’ से लेकर ‘दृश्यम 2’ तक दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर दी हैं। ऐसे में एक बार फिर ये दोनों ‘भोला’ में नजर आने वाले हैं। इसलिए एक फैन ने सवाल किया कि आप हर फिल्म तब्बू के साथ करते हैं, कोई खास वजह? इसके जवाब में अजय ने सिंपल जवाब देते हुए लिखा, “डेट्स मिल गए उसके”इस सेशन में अजय देवगन से जब शाहरुख खान के बारे में कुछ कहने को बोला गया तो उन्होंने लिखा “आइ लव शाहरुख”। जाहिर है अजय देवगन के इस जवाब ने ‘पठान’ के फैंस का दिल जीत लिया है। एक ने पूछा, “इस उम्र में आप इतने फिट कैसे हो?” जिसके जवाब में अजय बोले,  “मैं खाना और दिमाग सही मात्रा में खाता हूं।”फिल्म ‘भोला’ को अजय ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। ये फिल्म साउथ फिल्म ‘कैथी’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक हैं। एक बार फिर इस मूवी में अजय के साथ तब्बू स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। लेकिन अजय के अपोजिट फिल्म में अमला पॉल हैं। शायद इस बार भी अजय और तब्बू की तकरार ही सामने आएगी। ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer