Share Market: मिलाजुला रहा आज बाजार का हाल, सेंसेक्स 224 अंक ऊपर चढ़ा लेकिन निफ्टी 6 अंक गिरा नीचे

Advertisement

Market Live Red mark on opening of stock market Sensex Nifty declines -  सेंसेक्स 469 अंक फिसला, निफ्टी फिर 9000 के नीचे बंद, बजाज फाइनेंस के शेयर  10 फिसद से ज्यादा लुढ़के

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Share Market Closing Bell: गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार में मिलाजुला प्रभाव देखने को मिला है। मार्केट मिक्स्ड नोट पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स हरे निशान पर लेकिन निफ्टी लाल निशान पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 224 अंकों की बढ़त में रहा जबकि निफ्टी 6 अंकों की गिरावट में रहा। सेंसेक्स 0.38 फीसदी की बढ़त के बाद 59,932.24 के स्तर पर बंद हुआ।वहीं निफ्टी 0.03 फीसदी की गिरावट के बाद 17,610.40 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि आज प्री- ओपन में सेंसेक्स हरे निशान के साथ तेजी दर्ज करवा चुका था, लेकिन ऊपर चढ़ने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती फेज में ही नुकसान में कारोबार कर रहे थे।दिनभर में ऐसा रहा शेयर बाजार का हाल बीएसई का सेंसेक्स आज दिन भर में 60,007.67 के टॉप लेवल पर पहुंचा वहीं इसकी सबसे निचली गिरावट 59,215.62 स्तर तक की रही। आज आईटीसी के शेयर ने 4.74 प्रतिशत की छलांग लगाई। वहीं अन्य टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे।कौन सी कंपनियां रही आज के कारोबार में टॉप लूजरआज के कारोबार में एचडीएफसी, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर रहे।अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कितने पैसे गिरा रुपया, ऐसा रहा ब्रेंट क्रूड का हालआज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे गिरकर 82.20 पर बंद हुआ है। हालांकि रुपये के गिरने के पीछे विदेशी कोषों की निकासी और कॉरपोरेट डॉलर की मांग वजहें रहीं। वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत गिरकर 82.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer