



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
लोनी बुधवार को प्रवासी विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने श्रीराम चरितमानस पर विवादित टिप्पणी व श्रीराम चरितमानस का अपमान करने पर महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी को लिखा पत्र, स्वामी प्रसाद मौर्या एवं बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर व अन्य विधर्मियों की फांसी की मांग की हैं,
प्रवासी विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव का कहना है कि श्रीराम चरितमानस का अपमान करके विधर्मियों ने हिंदू समाज की भावनाओं पर ठेस पहुँचाई हैं, श्रीराम चरितमानस पवित्र धार्मिक ग्रंथ के साथ-साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा भी देती है, ऐसे पवित्र ग्रंथ का अपमान करना घोर दंडनीय अपराध है, स्वामी प्रसाद मौर्या एवं बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर व अन्य को तत्काल दंडित करते हुए फांसी की सजा दी जाए जिससे भविष्य में भी कोई विधर्मी सनातन धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना कर सकें। जहाँ एक तरफ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के समतामूलक समाज की पुनर्स्थापना करने का कार्य कर रहे हैं, माननीय प्रधानमंत्री जी ने पहले दलित समाज और अब आदिवासी समाज को राष्ट्रप्रमुख बनाकर सही मायनों में समाज को ‘अंत्योदय्’ प्रदान करने का कार्य किया है। वहीं दूसरी ओर राक्षस पद्धति के लोगों द्वारा भगवान श्रीराम जी का अपमान करना घोर निंदनीय है, जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।