स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या में बेहद कारगर हैं बाबा रामदेव के ये टिप्स, जानें और आसानी से आजमाएं

Advertisement

स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या में बेहद कारगर हैं बाबा रामदेव के ये टिप्स | Tips  for spondylitis for baba ramdev in hindi - India TV Hindi

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

मौसम और मोबाइल ने मिलकर पिंकी को बदनाम कर दिया है। ज्यादातर लोग इस वक्त एक नई परेशानी ‘पिंकी फिंगर सिंड्रोम’ की गिरफ्त में हैं। हम सब छोटी उंगली को पिंकी फिंगर भी कहते हैं। अब हुआ ये है कि AIIMS की OPD में इन दिनों लोग  छोटी उंगली, कलाई, गर्दन, कंधे और पीठ दर्द की शिकायत लेकर आ रहे हैं तो कई लोगों को सुबह सोकर उठने के बा गर्दन में अकड़न-दर्द महसूस होता है और इसे ‘पिंकी फिंगर सिंड्रोम’ कहा जा रहा है।  सुनने में भले मीनाक्षी की ये बातें बेहद मामूली लगे। लेकिन, अब ये लक्षण मामूली नहीं रह गए हैं क्योंकि सोने-उठने-बैठने के गलत तरीकों के साथअब इसमें मोबाइल की भी एंट्री हो गई है। जो गंभीर बीमारियों की वजह बन रही हैं। सबसे पहले ये समझना होगा कि ऐसी परेशानी आती क्यों है सिंपल साइंस है गर्दन स्पाइनल बोन्स,मसल्स और दूसरे कई टिशूज से जुड़ी होती है जो ऊंचे तकिए हार्ड गद्दे की वजह से टेढ़ी होकर अकड़ जाती है।लेकिन कंडीशन सीरियस तब हो जाती है जब लोग घंटों मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि हाथ में लंबे वक्त तक मोबाइल पकड़ने से छोटी उंगली पर सबसे ज्यादा दबाव पड़ता है और धीरे-धीरे उंगली के टिशूज फट जाते हैं।  जिसकी वजह से पहले उंगली फिर कलाई और फिर गर्दन समेत पीठ के ऊपरी हिस्से दर्द से भर जाते हैं। क्योंकि जब हम मोबाइल देखते हैं जो गर्दन पर उसका सीधा असर पड़ता है। फर्ज कीजिए अगर गर्दन को आप 60 डिग्री झुकाकर मोबाइल देख रहे हैं तो सीधे आपके गर्दन पर 27 किलो का भार आ जाता है। और फिर शुरु होती है बीमारियों की लंबी फेहरिस्त जिसमें सर्वाइकल वर्टिगो माइग्रेन एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के साथ कई बार साइटिका और नर्वस सिस्टम की दूसरी परेशानी भी शामिल हो जाती है। इसलिए अगर आपको भी घंटों मोबाइल पकड़कर फिल्में देखने की आदत है तो इस आदत को आज ही बदल दीजिए और योग से हो चुके नुकसान की भरपाई कीजिए।

Advertisement

स्पाइन टेढ़ी होने पर वर्टिब्रा में सूजन

रीढ़ में तेज दर्द होता है
लंग्स दबने लगते हैं
हार्ट पर भी असर स्लिपडिस्क
साइटिका
वर्टिगो
माइग्रेन
नर्वस सिस्टम पर असरथकान
मांसपेशियों में दर्द
आंखों की सूजन
जोड़ों का दर्द
गर्दन-पीठ में दर्द-अकड़न
हाथ-पैर में  सूजनरीढ़ की हड्डी में 33 वर्टिब्रा
स्पाइन में 4 तरह के वर्टिब्रा
सर्वाइकल वर्टिब्रा C-1 से C-7
थोरेसिक वर्टिब्रा T-1 से T-12
लंबर वर्टिब्रा L-1 से L-5
सेकरम वर्टिब्रा S-1 से S-5

]

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer