



सूचित किया जाता है ,जनसंवाद में कार्य करने वाले कुछ लोगों को जनसंवाद से हटा दिया गया है जिन्होंने अभी तक अपने आईडी कार्ड जनसंवाद में सरेंडर नहीं किए हैं अतः यह लोग जनसंवाद की आईडी का कहीं भी उपयोग करते हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी !
- आनंद सिंह
- सोनी रॉय
- दीपाली श्रीवास्तव
- शिवानी
- नेहा
- लक्ष्मी
- श्रेया भारद्वाज
जनसंवाद की(रबड़ स्टांप )मोहर 1/12/2022 से गुम हो गई है उस रबड़ स्टैंप का कोई भी अगर प्रयोग करते पाया जाता है या किसी पेपर पर वह रबड़ स्टैंप लगाई जाती है तो मोहर का प्रयोग करने वाला खुद जिम्मेदार होगा जनसंवाद ने किसी को भी रबड़ स्टांप लगाने के लिए ऑथराइज नहीं किया है फिर भी कोई रबड़ स्टेम का प्रयोग करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी जनसंवाद की रबड़ स्टैंप लगा हुआ कोई भी पेपर किसी को कोई दिखाता है तो वह वैध नहीं होगा ! 29/01/2023
विनीत माहेश्वरी (संपादक)