बद्रीनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे? हुआ तारीख का ऐलान, यहां जानें

Advertisement

Badrinath Dham Portals will open on April 27 2023 says Temple Committee। बद्रीनाथ  धाम के कपाट कब खुलेंगे? हुआ तारीख का ऐलान, यहां जानें - India TV Hindi

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान हो गया है। धाम के कपाट इस साल 27 अप्रैल को सुबह 7:10 बजे से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। ये जानकारी मंदिर कमेटी की ओर से सामने आई है। बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर में आयोजित समारोह में कपाट खुलने की तारीख की घोषणा हुई है। इस मौके पर राजपरिवार के सदस्यों के अलावा BKTC अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी मौजूद रहे।गौरतलब है कि बद्रीनाथ धाम उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में है। इसके कपाट बीते साल शीतकाल के लिए 19 नवंबर को बंद हुए थे। बता दें कि बद्रीनाथ समेत चारों धामों के कपाट सर्दियों के मौसम में भीषण ठंड होने की वजह से अक्टूबर-नवंबर में हर साल बंद कर दिए जाते हैं, जिन्हें अगले साल अप्रैल-मई में फिर खोल दिया जाता है।बद्रीनाथ मंदिर में भगवान विष्णु के एक स्वरूप ‘बद्रीनारायण’ की पूजा की जाती है। उनकी 3 मीटर (3.3 फीट) लंबी शालिग्राम से निर्मित मूर्ति के बारे में ये कहा जाता है कि इसे आदि शंकराचार्य ने 8वीं शताब्दी में नारद कुण्ड से निकालकर स्थापित किया था।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer