मुन्ना भाई और सर्किट पहुंचे सलाखों के पीछे, क्या संजय दत्त ने शेयर किया ‘Munna Bhai MBBS 3’ का पोस्टर!

Advertisement

Munna Bhai and Circuit in Jail Sanjay Dutt shared the poster of his next  film Munna Bhai MBBS 3 | मुन्ना भाई और सर्किट पहुंचे सलाखों के पीछे, क्या  संजय दत्त ने

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

बॉलीवुड में जहां कई एक्टर और एक्ट्रेस जैसे शाहरुख-काजोल, अजय देवगन-तबू, दीपिका-रणबीर, कार्तिक आर्यन-कृति सेनन की जोड़ियां मशहूर हैं। लेकिन जब जोड़ी शब्द सामने आता है कि तो इन सबसे अलग एक और जोड़ी लोगों के दिमाग में आती है, वह है मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी, जिसे संजय दत्त और अरशद वारसी ने निभाया था।  आज रिपब्लिक डे के मौके पर संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर इस जोड़ी के पर्दे पर आने का ऐलाप करके तहलका मचा दिया है।  संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने के लिए तैयार है। संजय ने अपनी फिल्म को लेकर फैंस के लिए खुशखबरी शेयर की है। एक पोस्टर शेयर किया गया है जिसमें संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी सलाखों के पीछे दिख रही है और दोनों ने कैदियों के कपड़े पहने हुए हैं। साथ ही पोस्टर पर लिखा है, ‘2023 में थिएटर में’संजय दत्त ने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘हमारा इंतजार आप सभी से कहीं ज्यादा था लेकिन आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। मैं अपने भाई अरशद वारसी के साथ एक बार फिर बढ़िया फिल्म लेकर आ रहा हूं। आप सभी को ये फिल्म दिखाने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। जुड़े रहिए।’ इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धांत सचदेव करेंगे और प्रोड्यूस संजय दत्त करेंगे। संजय दत्त ने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘हमारा इंतजार आप सभी से कहीं ज्यादा था लेकिन आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। मैं अपने भाई अरशद वारसी के साथ एक बार फिर बढ़िया फिल्म लेकर आ रहा हूं। आप सभी को ये फिल्म दिखाने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। जुड़े रहिए।’ इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धांत सचदेव करेंगे और प्रोड्यूस संजय दत्त करेंगे।

गौततलब है कि ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में इस जोड़ी ने अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीता था। फिल्म में संजय दत्त के मुन्ना भाई और और अरशद वारसी के सर्किट के रोल में थे। एक फैन ने लिखा है, ‘फिल्म का इंतजार नहीं कर सकते।’ साल 2003 में रिलीज हुई ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और साल 2006 में ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ रिलीज हुई थी।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer