



Lucknow Building Collapse लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट गिरने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। शासन ने तत्काल तीन सदस्यीय टीम का गठन कर जांच शुरु कर दी है। वहीं इस मामले में सपा नेता शाहिज मंजूर के बेटे सहित 3 पर FIR दर्ज होगी।
विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
लखनऊ, जेएनएन। Lucknow Building Collapse वजीरहसन रोड स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक ढ़ह गया था। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ सेना करीब 15 घंटों से रेस्क्यू आपरेशन कर 15 लोगों को सुरक्षित बचाया है। अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं। जिनसे फोन पर बातचीत की जा रही है। साथ ही आक्सीजन सपोर्ट भी दिया जा रहा है।
सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे पर दर्ज हुई गैर इरादतन हत्या की FIR
अलाया अपार्टमेंट मामले में हजरतगंज कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गई है। आरोपितों में मोहम्मद तारिक, सपा विधायक शाहिद मंजूर का बेटा नवाजिश शाहिद और फाहद याजदानी का नाम शामिल है। तीनों के खिलाफ आइपीसी की 323, 308, 420, 120B धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
सीएम योगी ने सात दिन में मांगी जांच रिपोर्ट
अपार्टमेंट गिरने का मामला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें मंडलायुक्त रोशन जैकब, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था और चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी शामिल हैं। टीम एक सप्ताह में सीएम योगी को हादसे की रिपोर्ट सौंपेगी।