



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत 11 करोड़ नल कनेक्शन प्रदान करने को एक बड़ी उपलब्धि बताया।पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा एक बड़ी उपलब्धि जो संकेत देती है कि भारत के लोगों को हर घर जल सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर कितना काम किया गया।
विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘ एक बड़ी उपलब्धि, जो संकेत देती है कि भारत के लोगों को ‘हर घर जल’ (Har Ghar Jal) सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर कितना काम किया गया। उन सभी को बधाई, जो इस पहल से लाभान्वित हुए हैं। इस मिशन को सफल बनाने के लिए जमीन पर काम करने वालों को शुभकामनाएं।’ बता दें कि पीएम मोदी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ये बात कहीं।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी बधाई
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर जानकारी दी थी, ’11 करोड़ नल कनेक्शन! हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण, मंत्रालय द्वारा जल जीवन मिशन के लिए निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए किए गए अथक प्रयास और जमीन पर हमारी टीम के प्रयासों ने इस मील के पत्थर को संभव बनाया है।’