Microsoft down: माइक्रोसॉफ्ट की टीम, आउटलुक और स्टोर सर्विस में बाधा, यूजर्स को हो रही परेशानी

Advertisement

Microsoft Team down latest updates: Microsoft Office 365 Down Latest  Updates: माइक्रोसॉफ़्ट टीम डाउन रहने से बुधवार को हजारों यूजर को दिक्कत हुई  - Economic Times Hindi

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की टीम आउटलुक और स्टोर सर्विस ठप्प पड़ गई हैं। माइक्रोसॉफ्ट के यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट की कई सर्विस में परेशानी आ रही है। हालांकि अब कंपनी की ओर से यह स्वीकारा गया है।

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Microsoft down: टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की टीम और आउटलुक सर्विस ठप्प पड़ गई हैं। भारत में माइक्रोसॉफ्ट की ये दोनों ही सर्विस काम नहीं कर रही हैं। हालांकि अब माइक्रोसॉफ्ट की ओर से ही साफ हुआ है कि कंपनी को पिछले कुछ समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं, जिनमें ये बताया गया था कि आउटलुक और टीम सहित कई प्लेटफॉर्म डाउन थे।

ये शिकायतें केवल भारत से नहीं बल्कि दूसरे देशों से भी मिली हैं। इसके जवाब में कंपनी ने कहा है कि वह इसके कारणों की जांच कर रही है।

ट्रैकिंग वेबसाइट ने साझा किया डाटा

आउटेज़ ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com की ओर से जानकारी दी गई है कि टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का टीम ऐप और आउटलुक प्लेटफॉर्म काम नहीं कर रहा है। यही नहीं भारत से ही 3900 मामले सामने आए हैं, जहां शिकायतकर्ताओं ने सर्विस के ठप्प होने की बात बताई। इसके अलावा जापान से भी 900 मामले सामने आएं हैं, जहां माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस काम ना करने की रिपोर्ट की गई है।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer