



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
मुंह के छाले का कारण: खराब लाइफस्टाइल का असर सिर्फ लोगों की मानसिक और शारीरिक सेहत पर ही नहीं बल्कि, ओरल हेल्थ पर भी हो रहा है। जी हां, आज कल लोगों में मुंह में छाले (mouth ulcers) की समस्या ज्यादा बढ़ गई है। स्थिति ऐसी है कि लोग रह-रह कर होते मुंह के छालों से परेशान हैं। कुछ लोगों का हाल तो ऐसा है कि उन्हें हर 15 दिन पर मुंह में छाले हो जाते हैं। लेकिन, इसे हल्के में लेना और नजरअंदाज करना सही नहीं है। क्योंकि ये शरीर में कुछ विटामिन की कमी के साथ कुछ बीमारियों के भी संकेत हैं। कैसे, जानते हैं।
मुंह के छाले, हार्मोनल असंतुलन से काफी हद तक जुड़ा हुआ है। दरअसल, पीरियड्स के दौरान होने वाले हार्मोनल परिवर्तन विशेष रूप से प्रोजेस्टेरोन (progesterone) बढ़ने के कारण, मुंह के छाले की समस्या हो सकती है। ओरल हर्पीज, हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस (herpes simplex virus) के कारण होंठ, मुंह या मसूड़ों का संक्रमण हो सकता है। ये एक वायरल बीमारी है। इसमें मुंह में छोटे-छोटे, दर्दनाक फफोले बनते हैं जिसे आमतौर हर्पीज लैबियालिस के लक्षण माने जाते हैं। इस बीमारी में मुंह के छाले बार-बार होते हैं।शरीर में पित्त की समस्या कई कारणों से हो सकती है। दरअसल, पित्त बढ़ने का मतलब है आपके शरीर में गर्मी इतनी बढ़ गई है कि इसके कारण मुंह में छाले हो रहे हैं। ये असल में मसालेदार और ज्यादा तेल वाली चीजों के सेवन से हो सकती है। पाचन तंत्र का खराब होना मुंह के छाले का कारण बन सकती है। जैसे कि जब आपका शरीर खाना सही से नहीं पचा पाएगा तो शरीर में ज्यादा वेस्ट और एसिड प्रड्यूस होगा जिससे आपको मुंह में छाले हो सकते हैं।विटामिन की कमी जैसे विटामिन बी और सी की कमी वाले लोगों में मुंह में छाले ज्यादा और रह-रहकर होते हैं। ऐसे में इन विटामिन की कमी को नजरअंदाज न करें, डॉक्टर के पाएं और उनके बताए अनुसार मुंह के छाले का इलाज करवाएं।