इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 3300% का रिटर्न, दो साल में 1 लाख का निवेश बढ़कर 35 लाख हुआ

Advertisement

multibagger stock Rajnish Wellness gave a return of 3300%, investment of 1  lakh increased to 35 lakhs in two years| इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 3300%  का रिटर्न, दो साल में 1

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई ऐसे स्टॉक हैं जो निवेशकों को मालामाल करने का काम कर रहे हैं। इसी तरह का एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक रजनीश वेलनेस  (Rajnish Wellness Ltd) है। यह पैनी स्टॉक पिछले दो वर्षों में लगभग 0.55 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 18.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है। इस तरह इस शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले दो सल में 3300 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है। अगर आप दो साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो आज आपका पैसा बढ़कर 35 लाख रुपये हो गया होता। स्मॉल-कैप कैटेगरी के इस का मार्केट कैप 1,452 करोड़ रुपये है। अगर आप रजनीश वेलनेस के शेयर में छह महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में वह डबल होकर 2 लाख रुपये हो गया होता। वहीं, अगर एक साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होते तो आज 5.50 लाख रुपये हो गया होता। वहीं, दो साल में 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 35 लाख रुपये हो गया होता। पिछले एक महीने में, रजनीश वेलनेस के शेयर की कीमत 13.58 रुपये से बढ़कर 19 रुपये प्रति हो गई है। इस तरह बीते एक महीने में इस शेयर ने निवेशकों को लगभग 40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले छह महीनों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 9.60 रुपये से बढ़कर 19 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया है। इस तरह छह महीने में शेयरधारकों का पैसा लगभग दोगुना हो गया है।जनवरी 2021 में रजनीश वेलनेस शेयर का भाव 0.55 पैसे था। वहीं, 23 जनवरी को इस शेयर का भाव बढ़कर 18.90 रुपये पहुंच गया है। इसका मतलब है, इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 3300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है और पेनी स्टॉक एक मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है। पिछले एक साल में इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने अपने को 450 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer